सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

isckon Mandir लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल्ली के प्रमुख हिन्दू मंदिर /Famous temples in delhi

अगर आप हिन्दू धर्म से जुड़े हुए  है तो आपको इन पांच मंदिरो के बारे में जानकारी  रखनी चाहिए या आप कभी दिल्ली आना चाहते है तो इन मंदिरो में घूम सकते है यह सारे मंदिर आपका मन आसानी से मोह लेंगे। १. अक्षरधाम मंदिर : - ये मंदिर दिखने में बेहद ही  खूबसूरत है , इस को पास स  देखने के की बात ही कुछ और है।    अक्षरधाम मन्दिर को गुलाबी, सफेद संगमरमर और बलुआ पत्थरों से  बनाया गया है। इस मंदिर को बनाने में स्टील, लोहे और कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं किया गया। इस बात का ध्यान जरूर रखे की  यह मंदिर सोमवार को बंद रहता है । Akshardham Temple, Delhi प्रवेश :-  मंदिर में प्रवेश फ्री है लेकिन अंदर जाने के अलग-अलग चार्ज हैं। मंदिर में अंदर जाने के लिए कुछ विशेष नियम भी बने हैं। प्रवेश करने के लिए ड्रेस कोड भी बना है। आपके कपड़े कंधे और घुटने तक ढके होने चाहिए। अगर आपने ऐसे कपड़े नहीं पहने हैं तो आप यहां 100 रुपये में कपड़े किराए पर भी ले सकते हैं। कैसे पहुंचे :- समीप मेट्रो - अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन।  २. .इस्कॉन मंदिर :-  यह मंदिर भगवान कृष्ण का प्रमुख़ मंदिर है  दक्षिणी न