सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Mini Minar लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Hastsal Minar- An Unseen Qutub Minar of Delhi / दिल्ली का अनदेखा क़ुतुब मीनार - हस्तसाल मीनार।

Hastsal Minar- An Unseen Qutub Minar of  Delhi /दिल्ली का अनदेखा  क़ुतुब मीनार - हस्तसाल मीनार।  क़ुतुब मीनार (बाएं ) एवं हस्तसाल मीनार (दाए ) अगर हम आपसे ये कहें  की दिल्ली में एक नहीं बल्कि दो क़ुतुब मीनार है , तो एक मिनट के लिए आप चकित रह जायेंगे।  लेकिन जो हम कह रहे है वो बिलकुल सच है।  ये कोई अफवाह नहीं है । वर्तमान में कोन नहीं जानता इस विश्व प्रसिद्ध  क़ुतुब मीनार (बाएं) को  जिसे  यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर में शामिल किया गया है।  लेकिन इसी दिल्ली में ऐसा ही एक मीनार जो की वर्षो से अनदेखी का शिकार होता हुआ आया है।  दिल्ली की पहचान बन चूका यह क़ुतुब मीनार  (बाएं )  जहाँ हर साल लगभग हज़ारों और लाखो की संख्या में देशी- विदेशी  पर्यटक  इसका दीदार करने  आते हैं, जिनमे से कुछ  इसकी खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करके रखना चाहते  है  , तो इसी दिल्ली दूसरी और यह मीनार जो अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़  रही है , एक इतिहास जो अब ख़त्म होने पे आ चुकी  है जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जान सके है।  हैरानी की बात तो यह है की  देश की राजधानी में होते हुए भी इसकी ये दुर्दशा है।   पश्चिम